नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे कांग्रेस की आखिरी गलती करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस गलती का जवाब बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार के लोगों के दिलों पर चोट पहुंचाई है। कांग्रेस ने बीड़ी जलाई है, लेकिन जिगर बिहार के लोगों का जला है।
उन्होंने कहा कि वे बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं, कभी रेवंत रेड्डी और एमके स्टालिन से गाली दिलवाते हैं तो कभी वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
भाजपा नेता ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पूरी सेना गाली-गलौच पर उतर आई है और बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी सहयोगी दल मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में सहयोगी मंत्री एक साथ काम कर रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से एनडीए बिहार में जीत हासिल करेगा।
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नाटक कर रही है और ईवीएम को बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट तक जाती है, लेकिन अपनी कमियों को नजरअंदाज कर हर बार ईवीएम में खामियां ढूंढती है, जबकि खामियां उसे अपने अंदर ढूंढनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विधानसभा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया वह स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ममता लोकतंत्र की आवाज दबा रही हैं और राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चल रही हैं।
हुसैन ने ममता के अभद्र शब्दों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उन्हें तानाशाह करार दिया, साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के निलंबन को इसका उदाहरण बताया।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी