हैदराबाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को हैदराबाद में होने वाली चुनावी रैली से पहले कांग्रेस पार्टी ने उनका और उनके दो अन्य विरोधियों का मजाक उड़ाते हुए नए-नए होर्डिंग लगाए हैं।
होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को कठपुतली के रूप में इस्तेमाल करते दिखाया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने एचआईटीईसी सिटी सहित प्रमुख स्थानों पर “कठपुतलियाँ” लगाई हैं।
कांग्रेस नेता बीआरएस और एमआईएम पर भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं।
तेलंगाना में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियों मेंआरोप लगाया कि बीआरएस और एमआईएम भाजपा की बी और सी टीमें हैं।
मोदी शाम को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं।
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। उसकी प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीधी लड़ाई है।
एमआईएम के बीआरएस के साथ मित्रतापूर्ण संबंध हैं। पार्टी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ये सभी सीटें हैद राबाद में हैं। राज्य के बाकी हिस्सों में सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन कर रही है।
–आईएएनएस
एकेजे