पन्ना. देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में लगातार प्रदर्शन किया जा रहे हैं में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है तथा अमित शाह से इस्तीफा की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सबसे पहले बाबा साहेब के चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देश हित मे किए गए. योगदान को याद किया तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार तथा अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफाकी मांग की गई तथा संविधान की शपथ लेनके पश्चात् उपस्थित उक्त सभा रैली में तब्दील हो गई भ्रमण करते हुए उक्त रैली गांधी चौक पहुंची.
जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यर्पण करते हुए रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर अनर्गल टिप्पणी करने वालों को सद्बुद्धि देने भगवानसे अर्चना की गई एवं राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बाबा जी के सम्मान में लगातार जारी रहेगा कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे ने भी संबोधित किया तथा कहा कि हमारी एक ही मांग है.
अपमान जनक टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा इसके अलावा हम कुछ नहीं चाहते हैं उक्त कार्यक्रम को देवेंद्र नगर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला वैभव थापक जय राम यादव जीवनलाल सिद्धार्थ आदि ने भी संबोधित किय इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकिशोर मिश्रा पंडित राम अवतार तिवारी डी के दुबे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव मार्तंड देव बुंदेला ब्लॉक अध्यक्ष अजयगढ़ दादूराम मिश्रा अमानगंज भभूतसिंह राजपूत पन्ना अक्षय तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष देव नगर जय कुमार कुशवाहा सेवादल अध्यक्ष राम बहादुर द्विवेदी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजबहादुर पटेल अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉक्टर कदीर खान कार्यवाहक अध्यक्ष अनीश खान श्रीमती रेणु शर्मा देवकी प्रजापति श्रीमती रहीमा खातून मनीष मिश्रा नसीम सिद्दीकी राकेश गर्ग भोपाल सिंह रवि यादव रामदास जाटव शंकर प्रसाद द्विवेदी राम बहरीलोधी पुष्पेंद्र गर्ग धूरामचौधरी संजय पटेल शीतल प्रसाद मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा पहलाद सिंह यादव प्रेम नारायण यादव अंकित शर्मा कपूर सिंह सलभ मिश्रा शेख मोहम्मद पुष्पेंद्र शर्मा वसंत बागरी धर्मेंद्र वर्मा ओंकार सिंह जगदीश यादव देशराज संदीप गुप्ता जीतू यादव अजीत विश्वकर्मा अमित शर्मा भूपेंद्र सिंह परमार संजय पटेल मिलन कुशवाहा मिनहाजहुसैन विक्रम सिंह यादव यूनुस खान राहत अली रियासत खान लखन केवट रज्जन यादव सरदार सिंह यादव रेवती रमन दीक्षित जयराम यादव नसीम सिद्दीकी देबगोंड सौरभ पटेरिया मुन्ना तिवारी हर्ष प्रताप सिंह वेद प्रकाश तिवारी श्रवण तिवारी, श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, चांदनी जाटव, तुलसी दास त्रिपाठी, रामभुवन शर्मा, मुकेश पटेल, संदीप शुक्ला, चन्द्रशेखर त्रिपाठी, राम किशोर दहायम, लखन लोधी आदि.