नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मिडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध ( इजरायल-फिलिस्तीन संकट ) पर पारित किए गए प्रस्ताव को शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस फिर से उसी राह पर चलकर आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों समर्थन कर रही है।
जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस फिर से उसी राह पर ! आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का समर्थन कर रही है, जबकि निर्दोष नागरिक गोलियों से अपनी जान गंवा रहे हैं। इस रुख से आई.एन.डी.आई. गठबंधन की अग्रणी पार्टी ने खुद को देश के सामने उजागर कर दिया है। जब पार्टी खुलेआम हिंसा के साथ खड़ी है तो वह अपने देश और नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी।”
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मिडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध ( इजरायल- फिलिस्तीन संकट ) पर पारित किए गए प्रस्ताव का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें कहा गया है “अंत में, सीडब्ल्यूसी मिडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हज़ार से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख और पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों की ज़मीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है। सीडब्ल्यूसी तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके