भोपाल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस का राष्ट्रीय मुख्यालय नए भवन में शिफ्ट हो गया है। इसका नाम ‘इंदिरा भवन’ रखा गया है। इस पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है और कहा है कि कांग्रेस ने परिवारवाद पर चलते हुए कई वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक हत्या कर जूनियर गांधी को आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस के नए भवन के उद्घाटन और उसका नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे जाने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”यह अटल सत्य है कि कांग्रेस के लोग परिवारवाद पर चलते हैं और बहुत सारे सीनियर लोगों की राजनीतिक हत्या करने के बाद गांधी परिवार के जूनियर लोगों को आगे बढ़ाया जाता है। इतिहास देख लीजिए, आजादी के बाद का, इसमें कोई आश्चर्य नहीं लगता कि नाम ‘इंदिरा भवन’ रखा गया, क्योंकि इसके बिना कांग्रेस की दुकान नहीं चल सकती।”
वहीं, मोहन भागवत और आरएसएस को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वास्तव में राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जो देश की बुराई विदेश में जाकर करते हैं। मेरा ख्याल है कि उनकी मोहन भागवत के बारे में कोई कमेंट करने की औकात नहीं है।
पिछले दिनों आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर बनने के बाद भारत को सच्ची स्वतंत्रता मिली थी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो कहा है, वह राजद्रोह के समान है क्योंकि उनका मतलब है कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अवैध है, संविधान अवैध है। किसी दूसरे देश में तो अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर मुकदमा चलाया जाता।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम