पटना, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आधार बना कांग्रेस मंगलवार को बिहार में धरना प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह के इस्तीफा की मांग की थी। इस पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस प्रदर्शन का कोई लाभ नहीं होने वाला है।
उन्होंने राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी को प्रदर्शन करने दीजिए। कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में बाबा साहब का अपमान किया। यह बात पूरे देश की जनता जानती है। कांग्रेस पार्टी को इस प्रदर्शन का कोई लाभ नहीं होने वाला है। वह जो कर रहे हैं,उन्हें करने दीजिए।”
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने घोषणा की है कि इस महीने की 27 तारीख को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस बेलगांव में एक विशाल रैली आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को तेजस्वी यादव द्वारा दुर्गति यात्रा कहने पर मुंगेर सांसद ने कहा, “तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं। वह विधवा विलाप कर रहे हैं। सोमवार को बेतिया में मुख्यमंत्री की यात्रा को अपार जनसमर्थन मिला है। लोग भी खुलकर यह बात बोलते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बात बोलते हैं, वह करते हैं। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं। हम अपना काम करते रहेंगे।
ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों की समस्याओं से मुखातिब होने के लिए इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को उनकी इस यात्रा का दूसरा दिन है।
–आईएएनएस
पीएसएम/केआर