नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि पार्टी मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग को लेकर गुरुवार को निचले सदन में स्थगन प्रस्ताव लाएगी।
उन्होंने सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर मणिपुर में हुई हिंसा पर बोलना चाहिए।
चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री संघवाद पर बोलते हैं, इसलिए उन्हें संसद में आना चाहिए और मणिपुर में हिंसा पर बोलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा विपक्ष देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति और महंगाई पर भी चर्चा चाहता है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, “हम भारत-चीन सीमा पर मौजूदा स्थिति और भारत और चीन के बीच व्यापार में असंतुलन का मुद्दा भी उठाना चाहते हैं।”
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि अगर वह संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना चाहती है तो उसे बड़ा दिल दिखाना होगा और विपक्ष को सदन में मुद्दे उठाने की अनुमति देनी चाहिए।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान संसद में 21 विधेयक पेश किये जायेंगे।
सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले जोशी ने पत्रकारों से कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
एसकेपी