भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता मामले पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विकृत मानसिकता से ग्रसित है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या की घटना पर पूरा देश आक्रोशित है। वहीं कपिल सिब्बल इसे सामान्य घटना बता रहे हैं। यह कांग्रेस की दिवालिया मानसिकता का परिचायक है। ऐसे बयानों से कांग्रेस की विचारधारा का पता चलता है कि वो संवेदनशील मामलों पर कितनी बेपरवाह है।
धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपने अंदर झांकना चाहिए। देश के किसी भी बेटी के साथ इस प्रकार की घटना वास्तव में बहुत ही निंदनीय है। कपिल सिब्बल जैसे लोग इसे सामान्य घटना बता रहे है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस को जनता ने सबक सिखाया है और अगर आने वाले समय में भी कांग्रेस की ऐसी ही विचारधारा रही, तो उसका नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी कपिल सिब्बल की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि एक संसद सदस्य ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को सामान्य घटना करार दिया।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से कपिल सिब्बल ने कथित तौर पर एक प्रस्ताव जारी किया था, जिसमें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को आम घटना बताया था।
वहीं दिल्ली से उज्जैन के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने के मामले पर धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर दिल्ली से उज्जैन के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। क्योंकि दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा होगी और वे आसानी से महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
—आईएएनएस
एसएम/सीबीटी