नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरएसएस के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए यह कहा है कि 26/11 आतंकी हमले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस आतंकी हमले का पूरा दोष आरएसएस पर मढ़ने की साजिश रची थी।
भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे होने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस एक विशेष वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए यह साबित करने पर तुली हुई थी की 26/11 का यह आतंकी हमला पाकिस्तान ने नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने करवाया था।
भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह की तस्वीरों वाले पोस्टर को साझा करते हुए कहा, “तुष्टिकरण में अंधी कांग्रेस सरकार 26/11 आतंकी हमले के बाद आरएसएस पर पूरा दोष मढ़ने की साजिश रच रही थी।”
पोस्टर में भाजपा ने कांग्रेस की प्राथमिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता देश नहीं बल्कि एक परिवार था, इसलिए कांग्रेस की सरकार, मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद यह साबित करने पर तुली हुई थी कि आतंकी हमला पाकिस्तान ने नहीं बल्कि आरएसएस ने करवाया था क्योंकि यह परिवार यह नहीं चाहता था कि एक विशेष वोट बैंक उनसे नाराज हो जाए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम