नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ दी। भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल खड़े कर चुकी है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस की तरफ से किसी चीज का सबूत मांगा जा रहा है। कांग्रेस पहले भी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठा चुकी है और अब वह पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है। पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद कहां से आता है, कौन उसे पनाह देता है और पूरी दुनिया ने देखा है कि किस तरीके से भारत ने आतंकवाद का जवाब दिया। भारतीय सेना ने 22 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि हम बहुत बड़ी ताकत हैं।
हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने बताया कि पीएम से मुलाकात के दौरान मैंने हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई जलत्रासदी को लेकर जानकारी दी। इस बार मंडी जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र प्रभावित हुए, जिसमें सबसे ज्यादा मेरा विधानसभा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से लगातार हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए की मदद दी जाती है। लेकिन, वह मदद लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। प्रभावित इलाके और प्रभावित लोगों को मदद मिलनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि हिमाचल प्रदेश में राजस्व मंत्री समीक्षा करने और नुकसान का जायजा लेने आए थे और एफआईआर करके चले गए। केस इसलिए किया कि उन्होंने संस्थान बदले, जिसका लोगों ने विरोध किया। उन्होंने केस इसलिए भी किया कि लोगों ने कहा कि राहत कार्य धीमी गति से चल रहा है, इसमें तेजी आनी चाहिए। इस दौरान लोगों को धमकी दी गई, दबाव में लाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर 62 लोगों पर केस दर्ज किया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री से बात की है।
–आईएएनएस
एएसएच/एबीएम