बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर चीन के कांसू प्रांत की राजधानी लान्चो में 19 जुलाई को सुबह कांसू (लान्चो) अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह ने नेपाल के काठमांडू तक पहली दक्षिण एशियाई सड़क-रेल संयुक्त वाहन निर्यात ट्रेन शुरू की।
230 चीनी उत्पादित वाहनों से भरी यह निर्यात ट्रेन लान्चो के अंतर्राष्ट्रीय भूमि बंदरगाह से रवाना हुई और रेल द्वारा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और शिगाज़े शहर तक पहुंचेगी। उसके बाद, निर्यातित वाहनों को सड़क यातायात के जरिए चीन और नेपाल के सीमावर्ती चिलोंग और चांगमू दोनों बंदरगाहों से गुजर कर खेपों में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचाया जाएगा।
इसकी कुल यात्रा 3053 किलोमीटर है, और लगभग 10 दिन लगेंगे। इस विशेष ट्रेन के चलने से चीनी ब्रांड वाले वाणिज्यिक वाहनों के विदेशी बाजारों का विस्तार करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स चैनल जुड़ गया है।
बता दें कि लान्चो “बेल्ट एंड रोड” के निर्माण के लिए एक हब नोड शहर है। अब तक, चीन-यूरोप, चीन-मध्य एशिया, चीन-दक्षिण एशिया, चीन-किर्गिस्तान-उज़्बेकिस्तान, पश्चिमी भूमि-समुद्र नया गलियारा और लोंगहाई ग्रैंड कॉरिडोर सहित छह दिशाओं में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनें चलाई गई हैं।
(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस