कानपुर देहात (यूपी), 14 फरवरी (आईएएनएस)। कानपुर देहात जिले के मडौली गांव में सोमवार शाम अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लगी आग में मरने वाली दो महिलाओं के परिवार ने आखिरकार जिला पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की अनुमति देने पर सहमति जताई है।
जिला अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद परिवार मान गया, जिन्होंने परिवार को आश्वासन दिया था कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जल्द ही उनसे मिलने आएंगे।
पाठक ने फोन पर परिवार से भी बात की।
जिला अधिकारियों ने बताया कि घटना के सिलसिले में जेसीबी चालक और एक लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। गांव में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
–आईएएनएस
एसकेके/एएनएम