जबलपुर. एमबीआई चौक में एक बेकाबू कार ने छह लोगोंं को ठोंक दिया. हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जाता ही कार एक डॉक्टर की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार चालक ने छह लोगों को टक्करी इसके बाद वाहन से उतरकर भाग निकला घायल सडक़ पर तपड़ते रहे.
जिन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई लोगों की बडी संख्या में भीड एकत्रित हो गई थी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कार को एक डॉक्टर चला रहा था जिसने एक कार कार को भी ठोंका.
पुलिस घायलों को अस्पताल भेज जांच कर रही है. हादसे में मुन्नी बाई सेन, दीपा कुशवाहा, रवि शंकर दुबे, वैशालीनामदवे,अनेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रवि और मुन्नी बाई की मौत हो गई. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है.