जबलपुर. पाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेलखाड़ू-रोसरा रोड पर नाकेबंदी कर कार में ले जाया जा रहा अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने कार से 1050 पाव देशी शराब कीमती एक लाख रुपये की बरामद की है. पुलिस ने शराब व कार जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पाटन टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेलखाड़ू-रोसरा रोड पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी देख हुण्डई कंपनी की आई-20 कार के चालक ने वाहन को तेजी से यू-टर्न कर भागने लगा, जो कि अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. पुलिस ने कार से दो आरोपियों को हिरासत में लिया.
जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम अंकित उर्फ अमित सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी मेन रोड भान तलैया थाना बेलबाग एवं दूसरे ने अपना नाम संदीप सेन उम्र 23 वर्ष निवासी बगीचा के पास गोरा बाजार बताया. पुलिस ने कार से 21 कार्टून बरामद किये, जिसमें कुल 1050 पाव देशी शराब कीमती एक लाख रुपये की बरामद की है. पुलिस ने बिना नंबर की आई-20 कार व शराब जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.