जबलपुर. भेड़ाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अल्टो कार से देशी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. वहीं कार चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला. पुलिस ने शराब व कार जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली जबलपुर की ओर से एक अल्टो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जायी जा रहीं है. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की. पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी चालक आल्टो कार को साइड से घुमाते हुये भागा, जिसका पुलिस ने पीछा किया.
कार चालक कार को भेड़ाघाट चौराहा से मुड़कर शिल्पी नगर तरफ भागा तथा सरस्वती घाट में बरा के पेड़ के पास मेन रोड पर कार छोड़कर जंगल तरफ भाग गया. पुलिस ने ग्रे रंग की आल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीए 2034 से पंद्रह खाकी रंग के कार्टून बरामद किये. जिसमें 750 पाव देशी शराब कीमती 75 हजार रुपये की मिली. पुलिस ने कार व शराब जब्त करते हुए मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है.