जबलपुर. मंदिर में काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की संपूर्ण जांच साइबर सेल से कराई जा रही है. प्राथमिक जांच में यह बताया जा रहा है कि वीडियो गौरीघाट स्थित काल भैरव मंदिर का है, जिसकी पुष्टि भी पुलिस कर रही है.
एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो की संपूर्ण जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो ग्वारीघाट इलाके में बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित प्राचीन काल भैरव सिद्ध पीठ का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद काल भैरव के भक्तों ने नाराजगी जाहिर की है. एएसपी आनंद कलादगी ने मामले में जांच के निर्देश दिए है.
फेसबुक से पोस्ट
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो जबलपुर निवासी आकाश गोस्वामी की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है. 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान काल भैरव को सिगरेट पिलाते हुए मनोकामना पूर्ति का आह्वान किया जा रहा है. मूर्ति के सिगरेट पीने का दावा भी किया जा रहा है. शिकायत के बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है.