नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली के किसानों और वकीलों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकना चाहते हैं।
आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) बीजेपी के नेता दिल्ली में बिजली विभाग के अधिकारीयों पर लगातार दबाव बनाकर दिल्ली के किसानों और वकीलों को अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा मिलने वाली बिजली सब्सिडी पर रोक लगाना चाहते हैं।
आतिशी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से नफरत करते करते एलजी अब दिल्ली के अन्नदाताओं और वकीलों से भी नफरत करने लगे हैं। यही कारण है कि अब वे दिल्ली के किसानों और वकीलों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकना चाहते हैं।
आतिशी ने कहा कि बतौर बिजली मंत्री उनके पास बिजली विभाग से एक फाइल आई। उस फाइल में बिजली विभाग ने ये प्रस्तावित किया है कि जो बिजली सब्सिडी केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों को, दिल्ली के वकीलों को देती है। उसे बंद कर दिया जाए।
उन्होंने सवाल किया, दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने, मुख्यमंत्री ने बिजली मंत्री ने इसको लेकर कोई आदेश ही नहीं दिया कि किसानों और वकीलों के चैम्बर में मिलने वाली बिजली सब्सिडी रोकनी है तो आखिरकार ये प्रस्ताव कहां से आया?
उन्होंने कहा, इस बाबत जब आज बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने एक ही सुर में जबाव दिया कि उन सभी के ऊपर वकीलों-किसानों की बिजली सब्सिडी बंद करने को लेकर एलजी साहब का, बीजेपी के नेताओं का बहुत ज्यादा दबाव है।
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा की जब से यह प्रस्ताव हम सभी के बीच आया है तब से दिल्ली के किसान एक ही बात पूछ रहे हैं कि क्या हमें खेतों की सिचाई के लिए मिलने वाली बिजली सब्सिडी बंद हो जायेंगी? वहीं वकील भी इसी बात को लेकर परेशान हैं कि क्या उनके चैम्बर में मिलने वाले बिजली सब्सिडी को रोक दिया जायेगा।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम