चौरई. चौरई विधानसभा के किसानो की समस्या को लेकर आज विधायक सुजीत सिंह चौधरी दल बल के साथ ने राज्यपाल को सौपा है विधानसभा क्षेत्र चौरई जिला छिन्दवाडा म.प्र. कृषि प्रधान क्षेत्र है वर्तमान में बोनी का समय चल रहा है किन्तु क्षेत्र में अच्छे किस्म का बीज एंव डी.ए.पी. एन.पी. के 123216 एंव यूरिया खाद् उपलब्ध नही है जिससे किसानो को भारी कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है. एक सप्ताह के अंदर उक्त खाद एंव बीज उपलब्ध कराई जावें ताकि समय पर किसान खाद् एंव बीज प्राप्त कर सकें.
यदि खाद एंव बीज समय पर उपलब्ध नहीं होता है तो किसान को उग्र आदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा. जिसके लिए समस्त जबाबदारी शासन की होगी.
चौधरी सुजीत सिंह (विधायक). अशोक तिवारी (प्रभारी) गोविंद बजौलिया, शैलेष दीक्षित, बंटी (प्रेमेन्द्र) साहू, तीरथ ठाकुर प्रीतम पटेल, पृथ्वीराज ठाकुर, पृथ्वीराज रघुवंशी चौधरी, स्वाति श्रीवास्तव अतरलाल कुमरे, किरण- अंकित पाण्डे, धीरज खण्डेलवाल, अजय ठाकर,रामू वर्मा, ममता साहू, पंकज वर्मा, रिंकू पटेल, ज्योतिराय, रानू डेहरिया, कैलाश मेंहंदोळे, सेहस पटेल, किरण कोडापे, शेख खालिक.