करेली लोकनिर्माण कार्यों की अनवरत श्रंखला में नगरपालिका परिषद करेली द्वारा शास्त्री वार्ड में रितु जाट के मकान से नाले तक एवं भूरी बाई के सामने सी0सी0 सडक एवं नाली निर्माण लंबाई लगभग 140 मीटर एवं लागत लगभग 11 लाख 15 हजार रूपये में रोड एवं नाली का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया नगरपालिका परिषद द्वारा पूरी गति से शहर के समस्त वार्डों में रोड,कवर्ड नाली, पार्कों में सौन्दर्यीकरण, वेस्ट टू बंडर, यातायात के सुधार के क्षेत्र में अनेको प्रकार के कार्य लगातार किये जा रहे है. पूरी परिषद स्वच्छता के क्षेत्र में भी कर्मचारियों के कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है.
जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर, स्वच्छता दरोगा राजकुमार बुन्देलिया,सभापति श्रीमति राजकुमारी सोनी द्वारा वार्ड-वार्ड जाकर निगरानी एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति समझाईस दी जा रही है. नगर से निकलने वाले कचडे के निष्पादन में सहयोगी सीटाडेल कम्पनी से हिदायत पूर्ण कार्य कराया जा रहा है.
उक्त कार्यक्रम में प्रीति कैलाश रधुवंशी, सरला अरूण झारिया, सुरेश ठाकुर, हेमंत मेहरा वरिष्ठजन केवल सिंह जाट, रजत चौहान,धमेन्द्र भसीन, महेश रधुवंशी, अशोक रधुंवशी, पंकज रधुंवशी सहित ठेकेदार एवं नगरपालिका से इंजीनियर काजल साहू, पुष्पेश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला ममार द्वारा नवनिर्मित सडक की क्रांकीट पकने की 15 दिन अवधि तक आवागमन मुक्त रखने का वार्ड वासियों से आग्रह किया गया है.