जबलपुर. मझौली थानांतर्गत एक प्रौढ़ ने खेती में प्रयोग में आने वाले कीटनाशक का प्रयोग कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक के पुत्र ग्राम दौरा निवासी 18 वर्षीय अजय भूमिया ने सूचना दी.
पेशे से श्रमिक अजय ने पुलिस के बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह हटौली हार में तकाई का कार्य कर रहा था तभी उसके पास उसके पिता गिरानी का फोन आया जिन्होंने बताया कि वे बीमार हैं वह 108 एंबुलेंस बुलवा दे.
सूचना पर अजय ततकाल हार से अपने घर पहुंचा तो देखा कि बाहर खेत में डालने वाली दवाई का डिब्बा पड़ा था जो खाली था. अंदर कमरे में जाकर देखा तो उसके पिता अचेत अवस्था में पड़े थे. जिन्हें इलाज के लिये मझौली अस्पताल लेकर आये जहां इलाज के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया.
जहां से थोड़ा आराम मिलने पर दवाई लेकर घर आ गये थे. रात लगभग एक बजे उसकी नंींद खुली तो उसके पिता कुछ बोल नहीं रहे थे. चैक किया तो उसके पिता 45 वर्षीय गिरानी भूमिया की सांसें थम चुकी थी. पंचनामा कार्रवाह कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया हैं.