बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि फिलहाल कुछ देशों ने अपने नागरिकों का उत्तर म्यांमार से हटने के लिए चीन से मदद मांगी। हमने मानववाद की दृष्टि से उन देशों के नागरिकों को उत्तर म्यांमार से हटने के लिए सीमा पार करने की सुविधा प्रदान की।
बाद में हम संबंधित देशों के साथ संपर्क बनाए रखकर यथासंभव सहायता प्रदान करते रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कई सौ थाईलैंड, फिलिपींस व सिंगापुर के नागरिक चीन के माध्यम से म्यांमार से हट रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर म्यांमार की मुठभेड़ पैदा होने के बाद चीन अपने तरीके से रचनात्मक भूमिका निभा रहा है और विभिन्न पक्षों को यथीशीघ्र ही युद्ध विराम कर वार्ता से मतभेद सुलझाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
चीन ने मानवीय दृष्टि से चीन-म्यांमार प्रमुख सीमा पोर्टों की सुगमता बनाए रखने, युद्ध से बचने वाले लोगों के पुनर्वास व बचाव और तीसरे देशों के नागरिकों के हटने के लिए बड़ी कोशिश की। आशा है कि संबंधित पक्ष चीन के साथ आगे बढ़कर म्यांमार को यथाशीघ्र ही शांति व स्थिरता में लौटाने का प्रयास करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस