मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी की आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म कंजूस मक्खीचूस 24 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
कुणाल ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की। उन्होंने विपुल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म का एक पोस्टर भी पोस्ट किया। यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।
उन्होंने कैप्शन के रूप में लिखा: कुणाल खेमू: कंजूसी और जुगाड़ का मास्टरक्लास लेकर आ रहा है ये कंजूस मक्खीचूस। कल ट्रेलर जारी होगा। प्रीमियर 24 मार्च को केवल जी5 पर।
फिल्म में पीयूष मिश्रा, दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और अलका अमीन भी हैं।
श्वेता त्रिपाठी ने पोस्टर शेयर किया और लिखा: एक कंजूस की कहानी, जिसमें एंटरटेनमेंट और ड्रामा की कोई कंजूसी नहीं की गई है, कंजूस मक्खीचूस का प्रीमियर 24 मार्च को जी 5 पर कल होगा!
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी