सीहोर, 17 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए उमड़ी भीड़ ने सारी व्यवस्थाओं को तार-तार कर दिया। अब कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण के कार्यक्रम को रोक दिया है।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। इस दौरान रुद्राक्ष का भी वितरण करने का ऐलान किए जाने से लाखों लोग कुबेरेश्वर पहुंच गए।
बुधवार और गुरुवार को रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया, मगर भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हुई। रुद्राक्ष वितरण के लिए काउंटर भी बनाए गए थे।
इंदौर-भोपाल मार्ग पर तो गुरुवार को घंटों जाम रहा और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ, परंतु शुक्रवार को स्थितियां वैसी नहीं है। पं प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण का काम रोक दिया है मगर कुबेरेश्वर पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर कई श्रद्धालु अपने घरों को भी लौटने लगे हैं।
कुबेरेश्वर पहुंच रही भारी भीड़ के चलते भोपाल का भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से गुजरने वाले मार्गों पर आवागमन बाधित हो रहा है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी