भोपाल, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक के दौरान कृषि चौपाल कार्यक्रम को देखा और कहा कि विदिशा को कृषि के क्षेत्र में आदर्श बनाया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि बैठक में विदिशा कृषि के क्षेत्र में आदर्श बने और कृषि के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों, जैसे – पशुपालन, कृषि का विविधीकरण, फलों की खेती, फूलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधि की खेती, कृषि वानिकी आदि – पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि पहले कलेक्टर की लीडरशिप में जिले के अधिकारी विचार करेंगे, जनप्रतिनिधि अपनी तरफ से उसमें योगदान देंगे और कृषि से जुड़े सभी लोगों को भी जोड़ा जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ कार्ड, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना सहित जिले में क्रियान्वित सभी योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए।
डीडी किसान चैनल पर शनिवार को कृषि चौपाल कार्यक्रम के पहले एपिसोड का प्रसारण किया गया। शिवराज सिंह चौहान ने इसे विदिशा से देखा। उन्होंने कहा कि कृषि चौपाल का आज से शुभारंभ हुआ है, जिसमें किसान और वैज्ञानिकों ने बैठकर चर्चा की, किसानों ने सवाल पूछे और वैज्ञानिकों ने उनके जवाब दिए। कृषि चौपाल का उद्देश्य है विज्ञान और किसान का, लैब और लैंड का, जमीन और प्रयोगशाला का संबंध जुड़ सके। हर माह के पहले शनिवार को कृषि चौपाल कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लखपति दीदी अभियान में विदिशा जिले ने काफी प्रगति की है। बहनें अनेक तरह की रोजगार मूलक योजनाओं से जुड़कर अपनी आमदनी साल में एक लाख रुपये से ज्यादा कर रही हैं। उनमें और कौन-कौन सी योजनाएं जोड़ी जा सकती हैं, उस पर विचार किया गया है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एकेजे