पटना, 29 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज (शनिवार) को पटना पहुंचेंगे। शाम को वे बिहार के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे।
भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार आ रहे हैं। शाम को सभी सांसद और विधायक उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। कल यानी रविवार को उनकी गोपालगंज में बड़ी रैली है। केंद्रीय गृहमंत्री का आना और उनका संदेश हमेशा कार्यकर्ताओं के मनोबल में वृद्धि करता है। उनके मार्गदर्शन से पूरे बिहार में हम कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जायसवाल ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना और कर रहे हैं, अगली बार भी यह विपक्ष में ही बैठेंगे। चारा घोटाले की राशि वसूलने के सरकार के निर्णय को उन्होंने वाजिब बताते हुए कहा कि जो भी घोटालेबाज हैं, उनकी प्रॉपर्टी तो वसूलनी ही चाहिए। यह तो इस देश का कानून है। यह कोर्ट का भी आदेश है। कई राज्यों में चैत्र नवरात्रि में मटन, मछली की दुकानों को बंद करने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का निर्णय होता है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
वक्फ संशोधन बिल के विरोध पर भाजपा सांसद जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक में बुराई क्या है? जो पुराना है वैसा ही है। आपको निबंधन कराना है। जो नई संपत्ति कोई दान देता है, तो उसको रजिस्ट्री कराना होगा। आज पीएम आवास के लिए भी जमीन रजिस्ट्री कराना होता है, तो इसमें गलत क्या है?
–आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी