नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके सरंक्षण में दिल्ली से लेकर पंजाब तक लूट मची हुई है और जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने केजरीवाल को भ्रष्टाचार का सरगना बताते हुए कहा कि दिल्ली में जो लूट हुई, गली-गली में शराब के ठेके खोले गए उसका जवाब सिसोदिया के साथ-साथ केजरीवाल को भी देना पड़ेगा।
सिसोदिया की सीबीआई रिमांड और केजरीवाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराब घोटाले में भले ही आरोपी नंबर वन मनीष सिसोदिया हों लेकिन सरगना अरविंद केजरीवाल ही हैं।
पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में कहते थे कि दो दिनों के लिए पुलिस दे दो, सब ठीक कर देंगे, लेकिन पंजाब में पुलिस मिलने के बावजूद आप कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रही है और पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
ठाकुर ने सीबीआई के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि सिसोदिया को जांच में सहयोग करना चाहिए था और जांच एजेंसी ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम