लखनऊ, 31 दिसंबर(आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा के मंदिर से ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत की। उनके इस कदम का कांग्रेस भी मुखर विरोध कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सवाल पूछा है कि क्या पहले दिल्ली में पुजारी और ग्रंथी नहीं थे?
राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि केजरीवाल 10 साल के शासन में क्या कर रहे थे। बीते 10 साल में क्या दिल्ली में पुजारी और ग्रंथी नहीं थे। चुनाव के समय केजरीवाल को योजना की याद क्यों आती है। वह सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता को वादा किया था कि अगर पांच साल में यमुना साफ नहीं हुई तो वोट मत करना।
उन्होंने दिल्ली के हालात को केंद्र में रख पूछा, केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि वायु प्रदूषण, टूटी हुई सड़कों का मरम्मत सहित जितने भी वादे पूर्व में किए गए, क्या वह सभी वादे पूरे किए गए? जब वादे पूरे नहीं किए गए तो लोग कैसे इस योजना पर लोग भरोसा करेंगे। मीडिया के जरिए केजरीवाल चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन दिल्ली की जनता कांग्रेस को याद कर रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा का भ्रम नहीं चलेगा। इस बार दिल्ली की जनता कांग्रेस को सेवा करने का मौका देगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट पर भी उन्होंने राय रखी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पुलिस के लिए गर्व की बात है या भाजपा के लिए शर्म की बात है? इस मुद्दे पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए, क्योंकि मुठभेड़ होती हैं, लेकिन उन्हें अंजाम नहीं दिया जाता। अगर पुलिस कह रही है कि 7 हजार लोगों के पैर में गोली मारी है तो इसका मतलब है कि पुलिस हत्या जैसी बात कर रही है। आने वाले समय में सब पर अदालती कार्रवाई होगी। यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने का बाद भी आज महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में यूपी नंबर-1 पर है।
संभल में निजी जमीन पर पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि अगर किसी की निजी जमीन पर थाना बनाया जा रहा है तो सरकार को जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने चाहिए। अब तक सरकार और भाजपा वाले दस्तावेज मांगते रहे हैं, इसलिए अब कागज दिखाने की बारी उनकी है। अवैध निर्माण तो सरकार की ओर से हो रहा है तो बुलडोजर कब चलेगा।
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं अगर आप में साहस, दृढ़ संकल्प है तो संसद से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर सच्चाई सामने लाएं। हमारा आरोप है कि उन्होंने और उनकी पार्टी के सदस्यों ने राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा के सांसदों ने मकर द्वार से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर भाजपा के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा लगातार अप्रासंगिक मुद्दों पर बात करती रहती है। राहुल गांधी को टारगेट सिर्फ इसलिए किया जाता है क्योंकि भाजपा सिर्फ मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। देश में बेरोजगारी, महंगाई मुख्य मुद्दा है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर