देहरादून, 5 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में बीते पांच दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केदारघाटी में चल रहा राहत-बचाव कार्य अब एक से दो दिनों में सकुशल पूरा होने वाला है।
एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि अगर मौसम ऐसे ही साफ रहा तो हम आज या कल तक रेस्क्यू ऑपरेशन सकुशल पूरा कर लेंगे। जिसमें हम सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनको उनके गंतव्य तक पहुंचा देंगे। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का पांचवा दिन है। पूरा सिविल प्रशासन, भारत सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयरफोर्स, सभी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि कई तरह के ऑपरेशन एक साथ चल रहे हैं। यात्रियों को निकालना, सिविल वर्कर्स को निकालना। इसके अलावा एनडीआरएफ का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। मेडिकल पोस्ट भी लगाई गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट पहुंची है या फिर कोई परेशानी है तो उसे दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स के चिनूक और एम आई-17 भी कार्य कर रहे हैं। सिविल एविएशन भी लगातार काम कर रहा है।
बता दें कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ था। इसके कारण कई मार्ग क्षतिग्रस्त हुए और हजारों यात्री मार्ग फंस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 10 हजार से अधिक फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
–आईएएनएस
स्मिता/एसएम/एबीएम