पन्ना. पन्ना जिले में केन-बेतवा लिंक परियोजना के क्रियान्वयन पर आमजनों को मिलने वाले लाभ के बारे में प्रचार रथ के जरिए जागरूक किया जा रहा है. जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा भेजे गए प्रचार रथ को गत दिवस जिला कलेक्टर एवं जिपं सीईओ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. प्रचार रथ द्वारा आज पहाड़ीखेरा क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंचकर लोगों को परियोजना के महत्व के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि पन्ना सहित मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 2 हजार से अधिक ग्रामों को केन-बेतवा लिंक परियोजना का लाभ मिलेगा. इससे 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी. साथ ही 44 लाख आबादी को पेयजल मिलने के साथ 111 मेगावाट से अधिक जल और सोलर विद्युत का उत्पादन भी होगा.