मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सोनी टीवी के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन चल रहा है। इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन का पहला करोड़पति भी मिल गया है।
कौन बनेगा करोड़पति-17 के पहले करोड़पति हैं गुजरात के रहने वाले आदित्य कुमार, जिन्हें इस सीजन में पहली बार 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर धनराशि जीती। अब उन्होंने इस शो से जुड़े अनुभव के बारे में बात की है। साथ ही बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की और यह प्रशंसा उनके लिए क्या है।
अमिताभ बच्चन से पहली बातचीत के बारे में बात करते हुए आदित्य कुमार ने कहा, “सच कहूं तो मैं मंत्रमुग्ध था। उनका आभामंडल असाधारण है, सम्मानजनक और आत्मविश्वास देने वाला। मुझे लगा था कि मैं घबरा जाऊंगा, लेकिन जिस तरह उन्होंने मुझसे बात की, वह बिल्कुल ऐसे था, मानो मैं उन्हें बरसों से जानता हूं।”
आदित्य ने बताया कि अनुशासन, धैर्य और दबाव की स्थिति में शांत रहने की क्षमता से ही वो विनर बन सके। अपने सबसे मुश्किल पल के बारे में भी उन्होंने बात की। आदित्य ने कहा, “निश्चित रूप से 1 करोड़ रुपए का सवाल। भले ही जवाब पता हो, इतनी बड़ी राशि का दबाव आत्मविश्वास हिला देता है। मुझे ठहरना पड़ा, गहरी सांस लेनी पड़ी और खुद पर भरोसा करना पड़ा। वही विश्वास मेरे लिए निर्णायक साबित हुआ।”
अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, “उनकी मौजूदगी चुंबकीय है, लेकिन जिसने मुझे सबसे अधिक छुआ, वह उनकी विनम्रता थी। उन्होंने मुझसे मेरी जिंदगी के बारे में पूछा, कठिन समय में मेरा हौसला बढ़ाया, और इस बात की तारीफ की कि मैं अनुमान नहीं, बल्कि ज्ञान से खेल रहा हूं। सच कहूं तो उनकी वह प्रशंसा मुझे पैसों से भी बड़ा इनाम लगी।”
एक करोड़ रुपए की जीत की खुशी उन्होंने अपने परिवार और यूनिट से शेयर की। उन्होंने कहा कि यही उनका सहारा थे, और वे उनके साथ हमेशा खड़े रहे। अपनी जीत को उन्होंने उनकी जीत बताया।
–आईएएनएस
जेपी/जीकेटी