तिरुवनंतपुरम, 3 मार्च (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि तीन पूर्वोत्तर राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी भाजपा केरल में सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को अति महत्वाकांक्षी बयान बताया है। सीएम ने कहा कि यहां रहने वाले लोग अल्पसंख्यक समुदायों के परीक्षणों और कष्टों को जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। यहां के अल्पसंख्यक समुदाय, जो संघ परिवार के दबाव में हैं, भाजपा समर्थक स्टैंड नहीं ले सकते।
उन्होंने कहा कि केरल की मिट्टी सांप्रदायिक ताकतों के लिए उपजाऊ जमीन नहीं है और यह साबित भी हो चुका है। केरल द्वारा अपनाया गया धर्मनिरपेक्ष मॉडल अब धीरे-धीरे पूरे देश में प्रचलित हो रहा है।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम