नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ 2024) ने कोझिकोड के समुद्र तटों पर 11 से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सातवें एडिशन के लिए अपने वक्ताओं की घोषणा की है।
उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में रघुराम राजन (अर्थशास्त्री), विलियम डेलरिम्पल (इतिहासकार), पलानीवेल त्यागराजन (तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री), टी.एच. विनायकराम (भारतीय तालवादक), रेसुल पुकुट्टी (फिल्म साउंड डिजाइनर और अकादमी पुरस्कार विजेता), गुरुचरण दास (लेखक), देविका रेगे (उपन्यासकार), सरस मनिकम (मलेशियाई लेखक), शोभा थरूर श्रीनिवासन (लेखक और अनुवादक), मणि शंकर अय्यर (राजनेता), बरखा दत्त (पत्रकार), प्रकाश राज (अभिनेता और राजनीतिज्ञ), कानन गिल (स्टैंड-अप) हास्य अभिनेता और अभिनेता), बाची करकरिया (पत्रकार और स्तंभकार), प्रीति शेनॉय (लेखक और ब्लॉगर), मुग्धा सिन्हा (केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव), प्रह्लाद कक्कड़ (विज्ञापन पेशेवर), दुर्जोय दत्ता (उपन्यासकार और पटकथा लेखक), शशि थरूर (राजनेता), अनीता नायर (लेखक), अब्राहम वर्गीस (अमेरिकी चिकित्सक और लेखक), और फ्रांसेस्क मिरालेस (लेखक) समेत अन्य शामिल हैं।
लिस्ट में कैलाश सत्यार्थी (नोबेल शांति पुरस्कार विजेता), चारु निवेदिता (लेखक), टीएम कृष्णा (गायक, कार्यकर्ता और लेखक), सूरज येंगड़े (स्तंभकार और लेखक), और केके शैलजा (केरल विधायक) भी शामिल हैं।
तुर्की केएलएफ 2024 में अपने गणतंत्र के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा और संगीत, नृत्य, भोजन और विभिन्न कला रूपों के माध्यम से इसका प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यूके, वेल्स, जापान, अमेरिका, मलेशिया, स्पेन और फ्रांस अन्य भाग लेने वाले देश होंगे। फेस्टिवल में 400 से ज्यादा वैश्विक वक्ता शामिल होंगे।
केएलएफ कोन्या के सूफी नर्तकों के प्रदर्शन का भी गवाह बनेगा।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी