मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। धारावाहिक ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ की पूरी कास्ट और क्रू ने फेमस अभिनेत्री किशोरी शहाणे के हाथ से बने भोजन का आनंद लिया।
इस खाने में स्वादिष्ट पालक पनीर, पराठे और उनके हाथ की बनी खास दाल फ्राई और जीरा राइस शामिल थे।
शो में बबीता की भूमिका निभाने वाली किशोरी ने कहा, ”मैं सच में मानती हूं कि एक अच्छा खाना, एक अच्छे मूड के बराबर होता है। दिन में एक बार अच्छा खाना आपके दिन को बेहतर बना सकता है। शुरू में शो की पूरी टीम अपने-अपने कमरों में लंच करती थी, लेकिन कुछ समय बाद पूरी टीम एक टेबल पर आकर साथ लंच करने लगी। आखिर स्वादिष्ट खाना किसे पसंद नहीं होता?”
आगे कहा, ”मैंने अपने ऑन-स्क्रीन परिवार के साथ-साथ सेट के क्रू मेंबर्स के लिए भी कुछ बेहतरीन खाना लाने का फैसला किया। हम दिन-रात अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना सौ प्रतिशत देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए मुझे लगा कि हर कोई इस छोटी सी दावत का हकदार है। टीम को अक्सर मेरा लंच पसंद आता है, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न उनके लिए कुछ खास तरह का स्वादिष्ट खाना लाया जाए।”
उन्होंने कहा, “मैंने खाने में पालक पनीर, पराठे, मेरी स्पेशल दाल फ्राई और कुछ जीरा चावल बनाए, क्योंकि मुझे पता है कि सेट पर सभी को यह बहुत पसंद है। मैंने सभी को मिठाई में ‘शीरा’ बनाकर खिलाया।
शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे दोनों परिवार एक साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते हैं। शो में श्रीति झा अमृता और अरिजीत तनेजा विराट की भूमिका में हैं। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
किशोरी के करियर पर एक नजर डालें तो वह ‘श्री गणेश’, ‘कोई अपना सा’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एएस