नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने ग्लासगो में 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) से निशानेबाजी को बाहर किए जाने पर अपनी ‘निराशा’ व्यक्त की है।
निशानेबाजी ने 1996 के कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी शुरुआत की थी और 1970 तथा बर्मिंघम में हुए पिछले संस्करण को छोड़कर यह हमेशा इसका हिस्सा रहा।
निशानेबाजी उन खेलों में शामिल है, जिसमें भारत के नाम अधिक पदक हैं। भारत ने अब तक इन खेलों में निशानेबाजी में 135 पदक जीते हैं। इसमें 63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य पदक शामिल हैं।
एनआरएआई ने एक बयान में कहा, “यह निराशाजनक है कि निशानेबाजी को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं किया गया है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स से बहुत अलग होगा, क्योंकि कई लोकप्रिय ओलंपिक खेलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जो खेलों का एक कमजोर संस्करण होगा।”
“हम केवल उन लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं जो इसमें भाग लेंगे। भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओए ने उन खेलों को शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिनमें भारत पारंपरिक रूप से मजबूत है।”
2012 लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने कहा कि इस फैसले से निशानेबाजों को निराशा होगी, जो हर चार साल में होने वाले इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं काफी निराश हूं कि निशानेबाजी ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं है। हमारा खेल 2018 से बाहर है और जब विक्टोरिया को इसकी मेजबानी करनी थी, तब निशानेबाजी को इसमें शामिल किया गया था और अब इसे हटा दिया गया है।
“मैं उन निशानेबाजों की निराशा की कल्पना कर सकता हूं जो इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे। मैं इस बात से भी निराश हूं कि कुछ और खेल जो भारत के लिए पदक की संभावना रखते हैं, वे राष्ट्रमंडल खेलों 2026 की सूची में शामिल नहीं हैं।”
राष्ट्रमंडल खेलों का 23वां संस्करण 23 जुलाई से 2 अगस्त, 2026 तक स्कॉटलैंड में आयोजित किया जाएगा, जो 2014 के बेहद सफल राष्ट्रमंडल खेलों के 12 साल बाद शहर में आयोजित होगा।
खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स और 3×3 बास्केटबॉल तथा 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल शामिल होंगे।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर