बिजनौर, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ फॉरेस्ट एरिया के पास एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कालागढ़ रेंज से सटे ढेला गांव में 25 वर्षीय अनिता जंगल में घास काट रही थी, तभी एक बाघ झाड़ियों से निकलकर अचानक उस पर झपट पड़ा। बाघ उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले गया।
जांच के दौरान अधिकारियों को उसका आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड डायरेक्टर डीटीआर डॉ. धीरज पांडेय ने गुरुवार को कहा कि हमें बुधवार दोपहर को सूचना मिली थी कि ढेला के रेस्क्यू सेंटर के पास के जंगल में तीन महिलाएं घास लेने गई थी। इनमें से पटरानी गांव निवासी रमेश की पत्नी अनीता (25) का कहीं भी पता नहीं चल रहा था।
तत्काल सूचना पर गश्ती दलों ने जंगल में जाकर महिला की तलाश जारी की। गश्ती दल को महिला का आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला। घटना को देखते हुए गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। मौके पर ड्रोन से भी बाघ पर निगाह रखी जा रही है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। लेकिन, वे अभी भी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम