नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और बताया है कि कैसे वह एक विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली से साइकिल पर चंडीगढ़ पहुंचे थे।
क्विज़ बेस्ड रियलिटी शो के एपिसोड 66 में, होस्ट अमिताभ ने ओडिशा के बालासोर से शेख अजमत का हॉट सीट पर स्वागत किया।
एपिसोड के दौरान, बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा, ”शेख सर, आप एक टीचर हैं। आप बच्चों को पढ़ाते हैं। आपका सबजेक्ट क्या है?”
कंटेस्टेंट ने कहा, ”सर, मैं सब कुछ पढ़ाता हूं लेकिन मुझे गणित और भूगोल पढ़ाने में मजा आता है। और मेरा मानना है कि बच्चों को गणित कठिन लगता है। इसलिए, मैं नई तरकीबें और मनोरंजक विचार खोजने की कोशिश करता हूं ताकि बच्चों को यह बोझ न लगे।”
इसके बाद कंटेस्टेंट ने व्हाइट बोर्ड पर दिलचस्प ट्रिक प्रदर्शित किए, जिसे देख अमिताभ हैरान रह गए।
एक्टर ने आगे कहा, ”1956 में आप कहां थे? मैं गणित पढ़ रहा था और यह नहीं जानता था। अगर आप वहां होते तो मैं कुछ सीख पाता। मुझे लगता है कि आपका जन्म भी नहीं हुआ था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे गणित समझ नहीं आती है।”
बिग बी ने आगे कहा, ”मैंने यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई की। क्योंकि मुझे कहीं और एडमिशन नहीं मिल रहा था। मैं कुछ और जगहों पर गया। मुझे दिल्ली में एडमिशन नहीं मिला, तो किसी ने मुझसे कहा कि मुझे एडमिशन चंडीगढ़ में मिल सकता है। इसलिए, मैं दिल्ली से साइकिल पर चंडीगढ़ गया। मुझे साइकिल चलाने में ज्यादा समय नहीं लगा। मैं चंडीगढ़ जाने वाली बस में चढ़ गया और पीछे की तरफ लटक गया। हर जगह एडमिशन के लिए धक्के खाए, लेकिन आखिर में दिल्ली के कॉलेज में मुझे बीएससी में एडमिशन मिल गया।”
अभिनेता ने आगे कहा, ”45 मिनट के पहले लेक्चर में मुझे एहसास हुआ कि मैंने एक गलती कर दी है। साइंस एक भयानक विषय है। मैंने तीन साल तक पीड़ा झेली और फिर वह किताब… इसे क्या कहा जाता है? गाइडबुक। मैंने इसे याद कर लिया और किसी तरह ग्रेजुएट हो गया। लेकिन मुझे कुछ भी याद नहीं है। अगर मुझे आप मिल गए होते तो शायद मुझे बेहतर मार्गदर्शन मिलता।”
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी