कोच्चि, 11 मई (आईएएनएस)। कोचीन हवाई अड्डे पर शनिवार को सोने की 20 छड़ों के साथ दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया गया।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी के रहने वाले यात्री खादर मैथीन को एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने संदेह होने पर पकड़ा।
गहन जांच के बाद उसके कपड़ों से सिले हुए लगभग 2330 ग्राम वजन की सोने की 29 छड़ें मिलीं।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त छड़ों की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस साल के पहले तीन महीने मे सीमा शुल्क अधिकारियों ने तस्करी की 36 घटनाओं में 30.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
कोचीन हवाई अड्डे पर सोने की लगभग 90 प्रतिशत बरामदगी मध्य पूर्व से आए यात्रियों से हुई।
–आईएएनएस
सीबीटी/