कोटद्वार, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक वहां एक हाथी आ धमका, जिसके बाद हाथी को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई।
हवाई फायर कर वन कर्मियों ने हाथी को जंगल में खदेड़ा।
हाथी के हाईवे पर धमकते ही लोगों की जान पर बन आई। जान बचाने के लिए लोगों ने दौड़ लगाई।
इसी बीच सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
कोटद्वार- पौड़ी हाईवे पर लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने लोगों के पीछे दौड़ लगाई। यात्री जान बचाने के लिए वाहन छोड़कर भाग गए।
वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी