जयपुर, 16 जून (आईएएनएस)। नीट की परीक्षा में फेल होने के बाद कोटा में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय रोशन बिहार के समस्तीपुर से पढ़ने आया था और कोटा के महावीर नगर इलाके में किराए पर रहता था।
हाल ही में वह नीट की परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन असफल रहा। गुरुवार की सुबह वह दिल्ली से कोटा लौटा और उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रोशन कोटा लौटने के बाद अपना फोन नहीं उठा रहा था, इसलिए उन्होंने उसके छोटे भाई सुमन को जाकर देखने के लिए कहा। सुमन भी कोटा में कहीं दूसरी जगह रह रहा था।
गुरुवार की शाम करीब सात बजे सुमन रोशन के घर गया तो भाई को फंदे पर लटका पाया। वह रोशन को अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार के मुताबिक, रोशन 2022 से कोटा में रह रहा था और उसने दो बार नीट का प्रयास किया और असफल रहा।
उसके चाचा राजकिशोर ने बताया कि रोशन ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपनी मां से आखिरी बार बात की थी।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी