शहडोल, देशबन्धु. कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए हैं, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें परिजनों ने अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. जहां उन सभी का उपचार शुरू हो गया. मामला शहडोल मुख्यालय से लगे गांव खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला का है.
जानकारी के अनुसार बीती रात एक परिवार के सदस्यों ने कोदो की रोटी के साथ चने की भाजी खाई जिसके कुछ देर बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गई, और तबीयत बिगड़ने लगी. एक युवक ने खाना नहीं खाया था जिसकी तबीयत नही बिगड़ी, और उसने पड़ोसियों से मदद लेकर सभी को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाकर भर्ती करवाया.
खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह की अमलाई निवासी उनकी बुआ शाम घर आई थीं. रात में भोजन में कोदो की रोटी और चने की भाजी बनी थी. सभी भोजन करने के बाद सो गए. रात करीब 2 बजे राजेंद्र सिंह मरावी उम्र 33 वर्ष, लक्ष्मी सिंह उम्र 30 वर्ष, रामवती सिंह उम्र 55 वर्ष और चंदा बाई उम्र 45 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी-दस्त होने लगे. सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जिन्हें जांच के बाद भर्ती कर लिया गया.
इस संबंध में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों को मैंने देखा है, स्थिति स्थिर है,जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. लेकिन कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फ्रूट प्वाइजनिंग की संभावनाएं अधिक रहती हैं, हमारी सलाह है कि अधिक पुराना कोदो लोग ना खाएं, अगर खाना ही है तो नया कोदो खाएं, जिससे फ्रूट प्वाइजनिंग की संभावनाएं कम रहती हैं, इन चारों को फ्रूट प्वाइजनिंग जैसा ही कुछ हुआ होगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकेगा. अभी सभी लोग भर्ती हैं और हमारी टीम लगातार उनकी निगरानी कर इलाज कर रही है.