रीवा देशबन्धु. हाल ही में पति पत्नी की मौत के बाद आज एक बार फिर कोदौ की रोटी खाने से पूरा का पूरा परिवार बीमार हो गया है. पीडितों की मांने तो उन्होंने कोदौ की रोटी और चने की भाजी खाई थी जिसके बाद से एक एक कर परिवार के सदस्यों को उल्टियां होने लगी जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल लाया गया है. दरअसल खाना खाने से बीमार होने का मामला जिले के मनगवां स्थित रमपुरवा गांव का है जहां से बीमार हुये एक ही परिवार के 5 सदस्यों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक रमपुरवा गांव में रहने वाले पटेल परिवार के लोगों ने बीती रात खाने में कोदौ की रोटी और चने की भाजी सहित चावल का सेवन किया था. बताया गया कि खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी जिनकी तबियत बिगडने पर सभी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया जिनकी हालत गंभीर देख आईसीयू में भर्ती किया गया है.
पीडितों ने बताया कि इसके पहले ही भी उन्होंने कोदौ का सेवन किया था लेकिन कोदौ की रोटी खाने से वह बीमार हो गए. बीमार हुये लोगों में पीडित परिवार के राजेश पटेल, अनिल पटेल, राजकली पटेल, मुन्नी देवी और फूल कुमारी पटेल शामिल है जिनका फिलहाल उपचार अभी जारी है.
जिले में मोटे अनाज के तौर पर कोदौ खाने से लोगों के बीमार होने के मामले लगातार सामने आ रहे है. हालांकि चिकित्सक कोदों खाने से बीमार होने की बात से इँकार कर रहे है.