कोयंबटूर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि उत्सव आयोजित किया गया। इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की।
कार्यक्रम में लंदन से रिनेश जोशी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में दूसरी बार आया हूं, लेकिन महाशिवरात्रि का अनुभव पहली बार कर रहा हूं। अब तक यह अद्भुत रहा है। मैं ग्रेस ऑफ योगा कार्यक्रम का हिस्सा रहा हूं, जो आज समाप्त हो गया। महाशिवरात्रि मनाकर ग्रेस ऑफ योगा का समापन करने का यह शानदार तरीका है और बोनस के रूप में आज का उत्सव गजब रहा है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां का अनुभव काफी अच्छा रहा है। यहां आकर शांति मिलती है। इसलिए सभी को एक बार तो यहां जरूर आना चाहिए।
महाशिवरात्रि उत्सव में आए एक श्रद्धालु ने कहा, मैं सद्गुरु का बहुत बड़ा भक्त हूं। मैं महाशिवरात्रि कार्यक्रम में पहले भी आना चाहता था, लेकिन उस दौरान कोविड आ गया। लेकिन आज खुशी है कि मैं यहां पर महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां पर हूं।
महाशिवरात्रि उत्सव में भाग लेने के लिए आई मैक्सिको की पैट्रिशिया ने बताया कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। इस जादुई जगह पर सद्गुरु के साथ रहना एक अद्भुत अनुभव है। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि यहां की ऊर्जा अद्भुत है, भीड़ अद्भुत है। यह एक शानदार एहसास है। ऐसी चीजों का अनुभव हर किसी को करना चाहिए।
अमेरिका से आई मायटे ने कहा कि यह मेरे लिए इस जीवन का पहला अनुभव है और हमने इस वर्ष यहां आने का निश्चय किया। हम इस स्थान पर महसूस किए जाने वाले प्रेम और प्रकाश से वास्तव में रोमांचित हैं। इसलिए मैं सभी को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार यहां आने के लिए आमंत्रित करूंगी, क्योंकि यह वास्तव में अद्भुत है।
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मैं नौवीं बार यहां आया हूं। हर बार यहां आने के दौरान मुझे आत्मविश्वास मिलता है। यहां मैं हिंदू संस्कृति, परंपराओं और इसके गहरे दर्शन को बेहतर ढंग से समझ पाता हूं।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी