कोलकाता, 26 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोलकाता में रविवार को एक दंपति और उनकी बेटी के सड़े-गले शव उनके आवास में लटके पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रीजेंट पार्क हाउसिंग सोसाइटी में दंपति के पड़ोसी पिछले कुछ दिनों से अंदर से बंद आवास से निकलने वाली दुगर्ंध की शिकायत कर रहे थे। रविवार की सुबह जब दुगर्ंध बर्दाश्त से बाहर हुई तो पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आवास का दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव उनके ड्राइंग रूम की छत से लटके हुए पाए गए।
कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके आधार कार्ड से तीन मृतकों की पहचान दिलीप कुमार चटर्जी, रानू चटर्जी और ओइन्द्रिला चटर्जी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह पिछले छह माह से इस किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस द्वारा बरामद किए गए आधार कार्ड के अनुसार, उनके निवास स्थान को दक्षिणी कोलकाता में गार्डन रीच बताया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओइंद्रिला चटर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा के एक लॉ कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर की छात्रा थी। उसके पिता का अपना व्यवसाय था जबकि उसकी मां एक गृहिणी थी।
एक जांच अधिकारी ने कहा कि हालांकि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या का मामला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकता है। हम मृतक पिता द्वारा चलाए जा रहे व्यवसाय के विवरण सहित सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी