नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की प्रतिक्रिया सामने आई है। आईएमए ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या की निंदा की है।
आईएमए ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। इसके अलावा घटना के कारणों की भी जांच हो और डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
आईएमए ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग है कि अधिकारी 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करें। ऐसा न करने पर आईएमए राष्ट्रव्यापी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। निष्पक्ष, पारदर्शी और समय के प्रति संवेदनशील आपराधिक जांच जरूरी है। दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है, अन्यथा आईएमए राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगा।
बता दें कि पिछले दिनों कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को अगर राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है, तो वे किसी अन्य जांच एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी