कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी कुंभ मेले में न जाकर पछता रहे हैं!
घोष ने कहा, “राहुल ने कुंभ को गाली दी। कोई इसे मृत्यु कुंभ कहता है, कोई कहता है पानी गंदा हो गया, लेकिन करोड़ों लोग वहां गए और त्रिवेणी का जल घर ले आए। हिंदू समाज की आस्था पर चोट करना कांग्रेस की सियासत है। इसका नतीजा यह है कि साल भर बाद भी कांग्रेस 100 सीट नहीं जीत पाई।”
घोष ने कांग्रेस पर देश की संस्कृति को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भाजपा देश में बदलाव ला रही है और विदेशी गुलामी के निशान मिटा रही है।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में नाम परिवर्तन का मुद्दा सामने क्यों नहीं आया? कांग्रेस अपना नाम तक नहीं बदलती। देश की संस्कृति को ऊंचा उठाने का काम भाजपा कर रही है और जनता इसका समर्थन कर रही है।”
मस्जिद में नमाज के सवाल पर घोष ने कहा, “हर कोई अपने तरीके से इबादत करता है। मस्जिद में भीड़ हो तो लोग सड़कों या छतों पर नमाज पढ़ते हैं। इसमें रोक नहीं है। माइक का इस्तेमाल भी सबके लिए बराबर है, लेकिन दूसरे को परेशानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के वक्त या सड़क पर नमाज-पूजा नहीं होनी चाहिए। आम लोगों को बिना तकलीफ दिए सबको अपने आयोजन करने का हक है।”
आरएसएस को लेकर घोष ने कहा कि यह संगठन देश के लिए काम करता है। आरएसएस को 100 साल हो गए। यह व्यक्ति निर्माण और देश निर्माण के लिए काम करता है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। हर भारतीय इसके लिए अपना है। तूफान हो या कोई हादसा, आरएसएस सबसे पहले मदद के लिए पहुंचता है। गुजरात हो या दादरी, आरएसएस ने मुसलमानों की सेवा की, उनके लिए इफ्तार और नमाज की व्यवस्था की। मरने वालों के शव उठाए। आरएसएस रंग, राय या धर्म नहीं, सिर्फ देश देखता है।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर