नई दिल्ली, 11 जनवरी, (आईएएनएस)। सर्द मौसम में घने कोहरे और कुछ अन्य कारणों से बुधवार को रेलवे ने देश भर में 135 ट्रेनें रद्द कर दी। देश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी कोहरा छाया है।
रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इसने जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। इसमें से 59 एक्सप्रेस और 76 पैसेंजर ट्रेनें हैं। जबकि ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशैड्यूल भी किया गया है।
सर्दी में खराब मौसम और कोहरे के कारण 95 ट्रेनें बुधवार को देरी से चल रही हैं। इसमें से उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राजधानी समेत 95 ट्रेन दो से आठ घंटे की देरी से चलीं। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अपने निर्धारित समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में गोरखधाम एक्सप्रेस 10 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची। वहीं, मालदा टाऊन-दिल्ली एक्सप्रेस 7 घंटे, कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र 5 घंटे, रीवा 6 घंटे, पूर्वा 3 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली 2 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार 3 घंटे, पदमावत 2 घंटे, मालवा सुपरफास्ट 2:20 घंटे, प्रयागराज हमसफर 3 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन 3 घंटे, पुरुषोत्तम 3 घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचीं। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
–आईएएनएस
पीटीके/एसकेपी