जबलपुर. खजरी खिरिया बाईपास में पुल निर्माण के दौरान हादसा हो गया. दरअसल फ्लाईओवर एवं पुल निर्माण के दौरान उपयोग की जा रही क्रेन अचानक टूट गई. जिसकी चपेट में आने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक खजरी खिरिया बाईपास में फ्लाईओवर पुल निर्माण के दौरान उपयोग की जा रही क्रेन अचानक टूट गई जिससे यह हादसा हुआ यह कार्य नरेन्द्र कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा था.
कार्य लेबर ठेकेदार प्रदीप पाल और कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र मिश्रा देख रहे थे. हादसे में राहुल पाल पिता का नाम उपेंद्र चंद्रपाल 22 वर्ष निवासी उत्तर दिनापूर पश्चिम बंगाल की मौत हो गई जबकि हिरेंद्र सिंह पाल पिता का नाम झरुवा पाल 26 वर्ष निवासी उत्तर दिनापूर पश्चिम बंगाल है जिसका मेडिकल में इलाज चल रहा है. इस घटना से कार्य में लगे अन्य मजदूरों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गयी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही गोसलपुर पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मार्सकोले अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उन्होने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
घायल मज़दूर का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद लाष को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. प्रकरण की जांच में संबंधित कंपनी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी.