नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनआईए ने 21 जून को हुए क्वाक्टा बम विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए थे।
केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि आरोपी की पहचान मोहम्मद इस्लाउद्दीन खान के रूप में हुई।
एनआईए अधिकारी के अनुसार, जांच से पता चला कि 21 जून को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में टिडिम रोड पर फौगाक्चाओ इकहाई अवांग लीकाई और क्वाक्टा इलाके में एक पुल पर खड़े आईईडी से भरी स्कॉर्पियो कार में हुए बम विस्फोट में मोहम्मद इस्लाउद्दीन खान की संलिप्तता थी।
विस्फोट में तीन व्यक्ति घायल हुए थे। धमाका इतना जोरदार था कि पुल और आसपास के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
मोहम्मद इस्लाउद्दीन खान को इंफाल की न्यायिक अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को सात दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
सोमवार को असम पुलिस के साथ खुफिया आधारित संयुक्त अभियान में एजेंसी ने मोहम्मद नूर हुसैन को असम के सिलचर से गिरफ्तार किया था।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम