मैड्रिड, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। दसवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा मैड्रिड ओपन में पहले राउंड का बड़ा अपसेट बन गयीं जबकि चीन के झांग झिझेन ने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
इस महीने के शुरू में मियामी ओपन का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की क्वितोवा को जर्मनी की जूल नैमिएर से गुरूवार को 7-6(9), 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। 20वीं सीड क्रोएशिया की डोना वेकिच को स्पेन की रेबेका मसारोवा से 6-1, 7-6 (5) से पराजय झेलकर बाहर हो जाना पड़ा।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार डोमिनिक थिएम ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम 64 में प्रवेश कर लिया।
पुरुष टूर्नामेंट में चीन के झांग झिझेन ने ऑस्ट्रिया के जुरिज रोडिओनोव को डेढ़ घंटे में 7-6(6), 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
पूर्व वल्र्ड नंबर एक एंडी मरे भी पहले दौर में बाहर हो गए उन्हें इटली के आंद्रिया-ववासोरी से 6-2, 7-6(7) से हार का सामना करना पड़ा।
–आईएएनएस
आरआर