मझौली, सीधी. विजयदशमी पर्व को उत्सव के रूप में मनाए जाने व संघ के 99 वे स्थापना दिवस पर प्रांत की योजना व दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड मझौली द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम अमोल सिंह समाजसेवी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया जहां मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक शुभम जी शामिल रहे. पथ संचलन का कार्यक्रम निर्धारित समय अनुसार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न किया गया तैयार की गई गाइड लाइन के अनुसार सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय मझौली के प्रांगण में एकत्रीकरण किया गया. जहां पर शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन संपन्न किया गया. इस पथ संचलन में सैकड़ों के संख्या में पूर्ण गणेश व भेष-भूषा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शामिल रहे.
जहां से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक की मझौली खंड की टोली नगर की विभिन्न गलियों एवं मोहल्ले होते हुए पत्ती गोदाम चुवाही पहुंची. इस दौरान जगह-जगह नगर व संगठनों के लोगों के साथ अधिकारी कर्मचारी भी पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया. पथ संचलन समापन पश्चात अन्य मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. संबोधन की कड़ी स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शुभम जी द्वारा कहा गया कि संगठन ही राष्ट्र की ताकत है यदि हम सभी संगठित हैं तो हमारे हिंदुत्व पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ सकता आज देश में विभिन्न प्रकार की बहुरूपिया फैले हुए हैं जो हमारे अशिक्षित अनजान लोगों को भ्रम मे डाल हिंदुत्व को कमजोर बनाने में लगे हुए हैं.
ऐसे में राष्ट्र और हिंदुत्व की सुरक्षा के लिए सशक्त संगठन का होना अति आवश्यक. हमारा सुसंगठित संगठन ही हिंदुत्व और राष्ट्र को सशक्त बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा. अन्य संघ संगठन संबोधन के साथ पर्यावरण और जल संवर्धन के संबंध में भी कहा गया कि संगठन को सशक्त बनाए रखते हुए हमें पर्यावरणीय स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यदि हम पेड़ लगा नहीं सकते तो उनको बचाए रखने की जवाबदारी ले सकते हैं क्योंकि यदि पर्यावरण स्वच्छ रहा तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं. देश में जल संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है जिसके लिए हमें जल संवर्धन के लिए भी सशक्त रहना होगा.
जगह-जगह किया गया स्वागत
पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वय सेवकों का हर गली हर मोहल्ले एवं बाजार क्षेत्र में विभिन्न संघ संगठनों के लोगों एवं नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत सम्मान किया गया वहीं जनपद कार्यालय मझौली द्वारा भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के अगुवाई में पथ संचलन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का जनपद कार्यालय के सामने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया.